लेखनी डायरी- 25-12-2021 अगस्त
25/12/2021- अगस्त
प्यारी डायरी,
आज मैंने एक बात पढ़ी इंटरनेट पर, सोचा क्यों ना डायरी में लिख लूँ। शादी से पहले मैं डायरी लिखा करती थी और उसमें अपनी सारी कविताएं, मन की बातें सहेज कर रखती थी। शादी के बाद तो यह सब छूट गया। बस अब लेखनी की डायरी के माध्यम से ही सब सहेज लेती हूँ।
चलो तुम्हें इंटरनेट वाला किस्सा सुनाती हूँ।
अफ्रीका में एक ऐसी आदिवासी जनजाति है जहाँ गलती करने वाले को सजा देने के बजाय उसे गाँव के बीचों बीच ले जाया जाता है। वहाँ सभी गाँव वाले 2 दिनों तक उसने जो भी अच्छे काम किए हैं अभी तक, उसकी चर्चा करते हैं और आभार व्यक्त करते हैं ताकि जिस व्यक्ति से गलती हुई है वो दुबारा अपने अच्छे स्वाभाव से जुड़ सके और भविष्य में गलती दुबारा ना करे।
कितना सकरात्मक तरीका है ना,भटके हुए इंसान को सही राह पर लाने का, बिना कोई नकरात्मकता फैलाए हुए।
❤सोनिया जाधव
Swati chourasia
25-Dec-2021 01:20 PM
Wahh kya baat hai 👌👏
Reply